
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जनहित के मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर राष्ट्रव्यापी आवाह्न के तहद आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र के पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का नेतृत्व गौतम कान्त चौधरी ने किया। वहीं प्रदर्शन के दौरान पार्टी के प्रखंड सचिव आशुतोष मिश्रा की अध्यक्षता में एक सभा हुई। जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सहसचिव राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य की दर्जा और बाढ़-सुखाड़ का स्थाई निदान, दरभंगा के बलिया मौजे में एम्स का निर्माण सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर हम आज यहां प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार और केंद्र सरकार को चेताने आए हैं। हम अपने आंदोलन के द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाने की मांग करते हैं। साथ ही कोसी के बराह क्षेत्र, कमला के शीशा पानी एवं बागमती नदी के उद्गम स्थल पर बहुउदेश्यीय डैम निर्माण कर, बाढ़-सुखा एवं सस्ते सुलभ बिजली की व्यवस्था किया जाए। सरकार बंद पड़े सकरी, लोहट एवं रैयाम चीनी मिल तथा अशोक पेपर मील को चालू करें। दरभंगा जिला के बलिया मौजे में एम्स निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ करें।

सभी लंबित वासगित पर्चा एवं बटाईदारी आवेदन का निष्पादन अभिलंव किया जाए। सभी भूमिहीन लोगों को वास हेतु भूमि एवं आवासहिन परिवार को आवास की व्यवस्था किया जाए। बिजली बिल के नाम पर गरीबों के कनेक्शन काटे जाने पर रोक लगाया जाए। गरीब किसानों को मुक्त बिजली उपलब्ध करवाया जाए। सभी वंचित सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों का भुगतान एवं लंबित आवेदन का निष्पादन अविलंब किया जाए। सभी लंबित राशन कार्ड के आवेदन का निष्पादन अभिलंब कर जन वितरण प्रणाली से 15 किलो प्रति व्यक्ति राशन उपलब्ध कराया जाए। सभी लंबित दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन का निष्पादन अभिलंब किया जाए। दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाए आदि है। अगर प्रखंड प्रशासन अभिलंब हमारे मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है साथ ही राज्य और केंद्र सरकार को हमारा यह आक्रोश पत्र जो हम आंदोलन के बाद ज्ञापित किए हैं नहीं जमा करेगी तो हम और भी रोशपूर्ण आंदोलन हेतु बाध्य होंगे। सभा को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भगवान लाल पासवान, लाल बच्चा दास, अभिषेक आनंद, दिनेश पासवान, सुकुमारी देवी, विद्या देवी आदि ने संबोधित किया।