
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–केवटी अंचलाधिकारी चंदन कुमार द्वारा कल दिनांक 20 दिसंबर को पिंडारुच में घटित घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा की माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेशानुसार बीते बुधवार के अपराह्न कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारुच गांव में अतिक्रमण हटवाने पहुंचे के ऊपर हमले किया गया। प्राथमिकी में उन्होंने स्पष्ट उल्लेख किया है कि आत्मदाह की घटना के बाद अचानक 10-12 लोगों द्वारा घेर कर अंचलाधिकारी के साथ मारपीट की घटना, एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पटना उच्च न्यायालय के एम.जे.सी 391/2092 के आदेश के आलोक में कमतौल थाना क्षेत्र के पिंडारूच गांव में बीते बुधवार को केवटी के अंचलाधिकारी चंदन कुमार अपने साथ अमीन, अंचल गार्ड आदि के साथ पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण का सत्यापन करवा रहे थे। इस बात पर अतिक्रमणकारी स्थानीय संजीव कुमार चौधरी की पत्नी ने नापी कार्य का विरोध करते हुए मापी करने वाला फीता उठा कर फेक दिया।

अंचलाधिकारी द्वारा समझाए जाने के बाद भी समझने की जगह अचानक संजीव कुमार चौधरी ने अंचलाधिकारी के सामने आकर बोले कि हमारा दीवार तोड़ रहे है न? इतना कह कर संजीव ने अपने शरीर में आग लगा लिया एवं भागने लगा। जिसे उपस्थित बलो ने अपनी जान की परवाह न कर काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस क्रम में केवटी अंचल के दो गृह रक्षक सुधीर कुमार सिंह एवं राम कलश यादव झुलस गए। जिनके उपचार के लिए केवटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया और इधर मौके पर 10-12 अज्ञात लोगों ने अंचलाधिकारी को घेर कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मौके पर उपस्थित बलो ने किसी तरह अंचलाधिकारी को बचा कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। अंचलाधिकारी चंदन कुमार ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि इस घटना से प्रतीत होता है कि साजिश पूर्वक इस वारदात को अंजाम दिया गया है।