दरभंगा–आज दिनांक 30-09-2023 को वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व कुलसचिव व वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० अजित कुमार सिंह के सेवानिवृत्त होने पर तथा नए विभागाध्यक्ष के रूप में प्रो०दिनेश प्रसाद गुप्ता के वाणिज्य विभाग में योगदान लेने के अवसर पर डॉ० मो० इमामुल हक “इमाम” ने अपने छात्र एवं युवा साथियों के साथ मिथिला विश्वविद्यालय के ख्याति प्राप्त शिक्षक को मिथिला रीति रिवाज से सम्मानित किया। श्री सिंह के बेहतर कार्यकाल के लिए बधाई दिया तथा आने वाले उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी तथा वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष बनने पर योगदान देने के लिए श्री गुप्ता को दिल की गहराइयों से बधाई दी। आपको बता दें कि गुप्ता जी चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा के विभागाध्यक्ष थे। इस मौके पर सद्दाक हुसैन, दुर्गानंद कुशवाहा, मोहम्मद जमशेद मोहम्मद कबीर, सफी साजिद, मोहम्मद सैफ़, मोहम्मद फैजान, जितेंद्र पासवान, राहुल इत्यादि कई छात्र मौजूद थे।
