दरभंगा–भाकपा (माले) जिला स्थाई समिति की बैठक भाकपा (माले) जिला कार्यालय में जिला सचिव कॉमरेड बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी के बतौर पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा मौजूद थे। बैठक की शुरुआत मृत कोमरेडो के श्रद्धांजलि के साथ शुरू हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा की केंद्र में भाजपा की सरकार एम्स को लटकाने, भटकाने का काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा की दरभंगा के सांसद को दिल्ली के राजघाट पर जाकर पश्चताप धरना पर बैठना चाहिए। शोभन में एम्स का निर्माण जल्द हो इसको लेकर जनांदोलन को तेज किया जायेगा। श्री झा ने कहा की मोदी सरकार शोभन में एम्स के लिए चयनित स्थल को ग्रीन सिग्नल दे तब राज्य सरकार पर दवाब बनाकर आंदोलन तेज किया जायेगा। वही भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की एम्स निर्माण को लेकर एक अक्टूबर को भरौल में इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाकपा(माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा भाग लेंगे। बैठक से 7-8 नवंबर खेगरामस के राज्य सम्मेलन की तैयारी पर बातचीत हुई। बैठक में अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, आर के सहनी, नंदलाल ठाकुर, पप्पू पासवान, विनोद सिंह, प्रिंस राज शामिल थे।
