दरभंगा–दरभंगा जिला कांग्रेस के 13 वर्षो तक जिला अध्यक्ष रहे, दो दो विधान सभा केवटी और दरभंगा शहर से पार्टी उम्मीदवार रहे डाक्टर कमरूल हसन की तबियत ज्यादा खराब है और उनका इलाज आईबी स्मृति सेवा सदन दिग्घी पश्चिम डाक्टर शुक्ला के यहां चल रहा है। उनके परिजन सहित कई शुभचिंतकों ने उनके जल्द अच्छा होने के लिए दुआ की अपील की है। आप सभी लोग उनके जल्द सेहतमंद होने की दुआ कर दे।
