No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–छपरार घाट कमलपुर के बीच कमला नदी में पुल निर्माण, छपरार घोरघट्टा में पुल निर्माण, छपरार घाट , कचहरी टोल छपरार में बसे भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा देने, कलयाणा से कमलपुर तक नहर नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में छुटे लाभार्थीयो का नाम जोङने, पंचायत में सभी पशु पालकों को पशु शेड निर्माण करने, पचांयत में चलाये जा रहे मनरेगा षष्टम वित सहित तमाम योजना में किये गए फर्जीवाङा की जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन आज अनशन में तब्दील हो गया। अनशन पर माले के युवा नेता साजन दास बैठे है। इस अवसर पर आज दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर का पुतला दहन भी किया गया। पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले नेता जंगी यादव ने कहा की आज से अनशन की शुरआत हुई है और जब तक वार्ता नही होगा तब तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा की भाकपा (माले) और पिर्री पंचायत का इतिहास रहा है की आंदोलन के बल पर ही विकास का काम हुआ है। और पुन: आंदोलन का शुरुआत हो चुकी है। जब तक सम्मानजनक वार्ता नही हुआ तो आंदोलन को और जोरदार बनाया जायेगा। वही भाकपा (माले) प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कहा की भाजपा विकास के नाम पर सिर्फ ढोल पिट रही हैं लेकिन दरभंगा का गांव पंचायत विकास से कोसों दूर है। आज पंचायतों में सरकारी योजना एमडी खुलेआम लूट मची हुई है। दलित गरीब के योजना को लूट कर दलाल बिचौलिया खा रहे है। अब भाजपा को जिला के विकास का हिसाब देना होगा। वही माले नेता नागेंद्र यादव ने कहा जिला प्रशासन मांग किया है की पिडरी पंचायत में चली सभी सरकारी योजना के जांच की मांग की है। वही शत्रुधन पासवान ने कहा कि अगर 72 घंटा के अंदर वार्ता नही हुआ तो धोई सड़क को जाम किया जायेगा। इस अवसर पर नीरस पासवान, महेश्वर राम, महेश दास, बनारसी सहनी, विवेक सहनी, लखी देवी, गीता देवी, वीना देवी, सुनीता देवी, सुमन देवी, चंदन सहनी,पप्पू पासवान, सुरेश दास, सन्नी पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *