
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा श्री विकास कुमार ने बताया कि बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण लेकर शिक्षा पूरी करने वाले लाभार्थी जो कि अभी ऋण चुकाने के स्थिति में नही है, वैसे लाभार्थी को बेरोजगार होने का शपथ पत्र 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाभार्थी अपना शपथ-पत्र डी.आर.सी.सी. के बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड कार्यालय दरभंगा में जमा करा सकते है। उन्होंने कहा कि शपथ पत्र नहीं देने वाले छात्रों पर विभाग लोन रिकवरी की कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि पहले नोटिस भेजा जायेगा, इसके बावजूद यदि लोन वापस नही किया, तो सर्टिफिकेट केस होगा। उल्लेखनीय है कि बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत छात्र-छात्राें को 04 लाख रूपये ऋण आगे की पढ़ाई करने के लिए दी जाती है। छात्रों के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत जबकि छात्राएँ और दिव्यांग छात्रों को यह ऋण 01 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर पर दी जाती है। जिला प्रबंधक, डी.आर.सी.सी. ने बताया कि ऋण लेकर पढ़ाई पूरी करने वाले वैसे लाभार्थी जिन्हें रोजगार या नौकरी नही मिली है, वैसे लाभार्थी अपना शपथ पत्र 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक MNSSBY Login से अपलोड कर शपथ-पत्र की मूल प्रति डी.आर.सी.सी. के बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड कार्यालय दरभंगा में जमा कराना सूनिश्चित करें, जिससे लाभर्थी को अग्रिम 06 महीने की मोहलत मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र के बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम लिमिटेड, दरभंगा के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।