
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–“शैल विमल स्वास्थ्य एवं समाज सेवा संस्थान” के द्वारा पंचोभ में शरद महोत्सव का आयोजन किया गया। यह महोत्सव दरभंगा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष, राजीव कुमार चौधरी के दरवाजे पर किया जाता है। इस महोत्सव में 600 जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। लाभार्थियों को नाश्ते का पैकेट भी दिया गया। महोत्सव से पहले हनुमान नगर, बहादुरपुर, सिंहवाड़ा प्रखंड के 17 पंचायतों से 600 लाभार्थियों का चयन किया गया था। यह महोत्सव पिछले 30 सालों से आयोजित किया जाता है। इस बार इस महोत्सव का उद्घाटन श्रीमती सरोजा मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रो. उषा झा , अंंजु झा , निशिता केनी, आकांक्षा , पार्थ सौरभ, अमर्त्य सौरभ, सुधीर कुमार चौधरी , संजीव कुमार चौधरी , राजीव कुमार चौधरी , संतोष कुमार यादव (हनुमान नगर प्रखंड प्रमुख), राम नरेश यादव, गौतम चौधरी, आशुतोष मिश्र, अभिषेक चौधरी (बंसीलाल) और अन्य अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।