
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में मब्बी स्थित जिला कार्यालय पर हुआ। इस बैठक में नवनियुक्त जिलाप्रभारी उमेश कुशवाहा भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ने तीनों राज्य के मुख्यमंत्री को बधाई पत्र भेज कर शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष ने कहा शेष बचे बूथ कमिटी की गठन जल्द हो। मंडल कमिटी और मोर्चा कमिटी का गठन हो। प्रधानमंत्र विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण की तारीख पर न्यूनतम आयु 18 वर्ष पंजीकरण और इससे प्राप्त होने वाले लाभों को परिवार के एक सदस्य तक सीमित रखा जायेगा। यह योजना भारत सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना में एक है। इसका लाभ सभी चिन्हित परिवार को मिले। जिलाध्यक्ष ने कहा की आज तय हो गया है कि भारत के जनता प्रधानमंत्री के साथ है और आगे वाले लोकसभा चुनाव में भी साथ रहेंगे। आप लोग भी नई उत्साह के साथ अपने कार्य में लग जाए और प्रधानमंत्री के हाथ को मजबूती प्रदान करें। इस बैठक में अभय झा, अंकुर गुप्ता, विजय चौधरी, आदित्य नारायण मन्ना, देवेंद्र झा, सुजीत मल्लिक, कन्हाई पासवान, बालेंदु झा, पप्पू गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।