
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–छपरार घाट कमलपुर के बीच कमला नदी में पुल निर्माण, छपरार घोरघट्टा में पुल निर्माण, छपरार घाट , कचहरी टोल छपरार में बसे भूमिहीनों को जमीन का बासगीत पर्चा देने, कलयाणा से कमलपुर तक नहर नाला निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना में छुटे लाभार्थीयो का नाम जोङने, पंचायत में सभी पशु पालकों को पशु शेड निर्माण करने, पचांयत में चलाये जा रहे मनरेगा षष्टम वित सहित तमाम योजना में किये गए फर्जीवाङा की जांच करने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा (माले) पिररी लोकल कमिटी के बैनर तले मठ छपरार में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया। धरना का नेतृत्व लोकल सचिव नागेंद्र यादव, शत्रुघ्न पासवान, गणेश पासवान, साजन दास आदि ने किया।

धरनास्थल पर ही पैक्स अध्यक्ष एवं लोकल कमेटी सचिव काॅमरेड नागेन्द्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए माले बहादुरपुर प्रखंड सचिव बिनोद कुमार सिंह एवं माले नेता जंगी यादव ने कहा कि 72 घंटे के अंदर सभी मांगे पर प्रशासन सकारात्मक पहल, नही करता हैं तो बाध्य होकर ग्रामीण दोनार सोनकी रोड़ को धोई के पास जाम करेंगे। भाकपा (माले) प्रखंड कमेटी सदस्य शत्रुघ्न पासवान ने कहा कि सभी मांगे सहित वंचित महादलित पोलों पर सोलर लाइट एवं योजना में किये गए फरजीवाङा की जांच हों नहीं तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। सभा को गणेश यादव, गणेश पासवान, डा0गणेश यादव, पप्पू पासवान साजन दास, निरस पासवान, निराला दास, बनारसी सहनी विनय पासवान, शैलो देवी, गीता देवी, व अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।