
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जमालपुर थाना कोत्र कोठराम गांव के निवासी सिराजुर रहमान ने स्थानीय थाना को आवेदन देते हुए यह बताया कि आज बुधवार स्टेट बैंक आफ इंडिया के हांटी शाखा से दिन के करीब 12 बजे 90000 रुपया कैश निकासी कर सुपौल बाजार की ओर निकले। सुपौल बाजार पुराना सिनेमा हॉल प्रसाद विवाह हॉल के समीप एक दुकान पर कलम लेने के लिए जैसे ही रुके की एक व्यक्ति तेजी से आया और जिस झोली में उक्त राशि, आधार कार्ड, पैन कार्ड सहित महत्वपूर्ण कागजात थे उसे लेकर एक बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

उनका झूला उठाकर बाइक सवार बाजार की तरफ ही भाग। उन अपराधियों का सिराजुर रहमान ने जब तक पीछा किया तब तक वह नजरों से ओझल हो चुके थे। उसके बाद वह स्थानीय थाना पहुंचकर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा को इस संबंध में आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपी की जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी।