
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के फुल्हड़ी भवानीपुर के विपिन पासवान और मुन्ना राम के साथ दबंगो के जरिये हुये हमला में बुरी तरह से घायल होने, दलित उत्पीड़न, आग लगाने जैसे हुये जघन्य अपराध के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाकपा (माले) व इंसाफ मंच की टीम। टीम में भाकपा (माले) के राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, देवेंद्र कुमार चौधरी और धनराज साह शामिल थे। भाकपा (माले) नेताओं को पीड़ित परिवार ने बताया कि छठ के दिन हुए मामले के एक महीना हो जाने के बाद भी पुलिस दबंग अभियुक्तों पर कार्रवाई करने के बदले दलित गरीबों को ही धमकाया जा रहा हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि उन गरीबों को धमकी दे रहा हैं कि वे लोग आवेदन वापस लें नहीं तो उन लोगों को वहां से उजाड़ देंगे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य सह इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा की पीड़ितों के आवदेन पर कार्रवाई नहीं करने वाले सिहवाड़ा थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हो और तमाम अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफतारी हो और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग प्रशासन से करते हैं।