No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–रविवार को भैरोपट्टी स्थित भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित की गई। मानवाधिकार हनन मामला सहित संगठन को विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया। वही उदय लाल देव अधिवक्ता सह प्रदेश कानूनी सलाहकार ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकार पर विशेष चर्चा करते हुए बताएं हर साल 10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है। 1948 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार को अपनाने की घोषणा की। वही बताएं कि समानता, शांति, न्याय, स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देना प्रत्येक व्यक्ति, जाति,धर्म, लिंग भाषा या सामाजिक स्थिति के भिन्न होने के बावजूद मानवाधिकारों का हकदार है। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि समाज में मानवाधिकार हनन रोकने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। वहीं 24 दिसंबर 23 को नि:शुल्क मेंडिकल कैंप लगाया जाएगा गरीबों के लिए। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ललित यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ सजल यादव, प्रदेश अध्यक्ष स्वास्थ्य प्रकोष्ठ रंजीत कुमार ,जिला प्रधान महासचिव राजीव कुमार साहनी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ विनीत अठवानी, अमरेश कुमार यादव जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य प्रकोष्ठ, किशोर यादव प्रखंड अध्यक्ष सदर,सुमित कुमार,अभिषेक मिश्रा, प्रिंस परवेज, मिथिलेश कुमार राय, कृष्ण कुमार यादव मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *