
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–बहेड़ा थाना अंतर्गत जयंतीपुर गांव से एक महिला कविता देवी की लाश उसके ससुराल से पुलिस ने बरामद किया है। शव के गले में रस्सी के निशान है जिससे पुलिस को शक है के इसकी हत्या की गई होगी। हालांकि यह जांच का विषय है कि यह हत्या है या आत्महत्या। प्राप्त सुचना अनुसार ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार है इसलिए पुलिस की शक और बढ़ गई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा के कविता देवी की हत्या हुई है या आत्महत्या।