
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
पटना–हुनर इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स की ओर से आज रविवार को चिल्ड्रन कप कराटे चैंपियनशिप 2023 का आयोजन डॉन बॉस्को स्कूल दीघा घाट पटना में किया गया। जिसमें आईएसएमसी इंडिया के 30 बच्चों ने भाग लिया।आपको बताते चले कि इन 30 बच्चों में 22 बच्चों ने मेडल प्राप्त किया जिसमें आठ बच्चों ने गोल्ड मेडल, 8 बच्चों ने सिल्वर मेडल जबकि 6 बच्चों ने ब्रांच मेडल हासिल किया। आईएसएमसी इंडिया के प्रेसिडेंट मोहम्मद रेजाउल्लाह ने बताया कि भाग लेने वाले और जीतने वाले हम सभी बच्चों को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

उन्होंने कहा कि कराटे आज हेल्थ फिटनेस का एक महत्वपूर्ण भाग बन गया है और बच्चों की दिलचस्पी यह साबित कर रही है कि आने वाले समय में ये बच्चे अपनी प्रतिभा न सिर्फ प्रदेश बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे और आईएसएमसी इंडिया उनकी मदद आगे बढ़ाने में निश्चित रूप से करती आई है और आगे भी करेगी। आपको बताते चलें के आईएसएमसी इंडिया एक ऐसा संगठन है जो कराटे की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा को प्रदेश स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक निखारने का काम लगातार कर रही है।
बिहार सहित देश और दुनिया की बाकी खास खबरों को देखने के लिए देखते रहे हिन्द टीवी ट्वेंटी फोर। धन्यवाद