
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा श्री विनोद कुमार तिवारी की अध्यक्षता में भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी के साथ शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर अंतिम समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के लिए बेंचों का गठन किया जा चुका है, चयनित कर नोटिस किए गए ऋणधारकों का बही खाता तैयार कर लें ताकि लोक अदालत में ऋणधारकों को ऋण संबंधी सही-सही जानकारी दी जा सके। उन्होंने कहा कि बैंक की ओर से बकायादारों को अधिक से अधिक छूट देने की तैयारी भी की जाए। बैठक में अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव रंजन देव, एसबीआई के रिजनल मैनेजर धीरज कुमार व पीएनबी के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर प्रदीप कुमार उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-11 संजय प्रिया ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। एडीजे श्री प्रिया ने कहा कि लोक अदालत में अधिक से अधिक दावाकर्ताओं पीड़ित व्यक्ति या उनके परिवार को मुआवजा देकर क्लेम केश का निपटारा करायें,इसके लिए बीमा कंपनी और उनके अधिवक्ता एवं दावाकर्ता और उनके अधिवक्ता आपस में सहमत होकर तैयार रहें।