
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दिनांक 05.12.23 को मोहल्ला रहम खान स्थिति श्री आजाम हुसैन के निवास स्थान पर जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अबु शहमा को प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अशरफ हुसैन अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के दुआरा पाँचवी बार मनोनीत किए जाने पर जदयू अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। इस अवसर पर अबु सहमा ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव रंजन उर्फ लालन सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा, मिथलानचल के विकास पुरूष बिहार के माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू अल्पसंख्यक कमिटी के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अशरफ हुसैन का आभार व्यक्त किया और एक दूसरे का मुँह मीठा करके खुशी का इज़हार किया। साथ ही साथ नवनियुक्त अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद अबु शहमा का फूल माला और चादर टोपी के साथ सम्मानित किया। इस मौके पर हाफिज मोहम्मद अबु शहमा ने अपने नेता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी दुआरा मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस को मज़बूती के साथ निभाएंगे और संगठन को जिला से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेंगे और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के किये गये विकास के कामों को घर घर तक पहुंचाएंगे साथ ही साथ माननीय मुख्यमंत्री के आपसी सौहार्द के नजरिए को आम जनता तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर जदयू अल्पसंख्याक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री आज़म हुसैन, जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष अली हसन अंसारी,कोतवाली चौक मस्जिद के सेक्रेटरी मोहम्मद जफर राईन, मोहम्मद फयाजूदिन नारी, अधिवक्ता निहाल खान, मोहम्मद लाल, मोहम्मद फयाज, मोहम्मद अशरफ , मोहम्मद दानिश, तौकिर अहमद, मोहम्मद अबूजर, मोहम्मद दिलकश, मोहम्मद बखश वक्फ स्टेट के मोतावलली मोहम्मद अखलाक, मोहम्मद शमशाद, मोहम्मद अहसान नाड़ी कमरे आलम सहित सैंकड़ों कि संख्या मे लोग उपस्थित थे। सारे कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अशरफ हुसैन का शुक्रिया अदा किया।