
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा/पटना–पटना के ज्ञान भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा 03 दिसम्बर, 2023 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस पर आयोजित “मेधा दिवस” के अवसर पर दरभंगा के जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह को दरभंगा जिला में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं सफल संचालन, व्यवहृत उत्तर पुस्तिकाओं के बारकोडिंग करने के साथ-साथ मूल्यांकन कार्य में महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र, लैपटॉप एवं मोमेन्टो से सम्मानित गया।