
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज हायाघाट महोत्सव का तीसरा वर्षगांठ मनाया गया। महोत्सव तीन चरण में मनाया जायेगा जिसके अंतर्गत प्रथम कायर्क्रम रक्दान शिविर का आयोजन हायाघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन की गई जिस कार्यक्रम का विधवत उद्धघाटन हायाघाट स्वास्थ्य प्रभारी ललित कुमार लाल, हायाघाट थानाध्यक्ष श्री सुनीता गुप्ता एमएसयू के जिला संयोजक अभिजीत कश्यप, डीएमसीएच रक्तकोष के रंधीर सिंह ऋशि रोहि वार्ड पार्षद नीतीश प्रकाश के संयुक्त रूप से की गई। रक्तदान शिविर आयोजित करवाने का उद्देश्य हायाघाट क्षेत्र में महिला एवम बच्चों में रक्तदान की कमी होने के कारण बीमार होते है जिससे सही समय पर रक्त नही उपलब्ध होने पर मौत हो जाती है। लोगो को बीच बीच मे रक्दान करनी चाहिए जिससे ब्लडप्रेशर सामान्य रहता हैं शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी होती है। रक्दान शिविर आयोजन में 25 लोगो के द्वारा रक्दान की गई। आयोजक सिमिति हायाघाट क्षेत्र में किन्ही को रक्त की जरूरत होती है उसको उपलब्ध करवाते है। मौके पर एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, आलोक सिंह महोत्सव के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, शिवम झा, छोटू जी, ऋषिरोही अमित कुमार गणपति मिश्रा मनीष सिंह, चंदू मिश्रा प्रकाश राम, रमन कुमार, रोहित कुमार, आदि कई लोग उपस्थित थे।