
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज दिनांक 3 नवंबर को बिहार प्रदेश भाजपा आईटी सोशल मीडिया विभाग के क्षेत्रीय प्रभारी मुकुंद चौधरी ने विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार सफलता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ का चुनाव परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को साबित किया है। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणामों में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना ‘मोदी की गारंटी’ पर ‘जनता के विश्वास की गारंटी’ है। भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित साह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को भी बधाई।