
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भाजपा ने तीन राज्यों का चुनाव जीत लिया है। इस पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता मो. असलम ने कहा है की तेलंगाना विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस की बड़ी जीत पर हम प्रसन्नता जताया है। वहीं उन्होंने राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ मे बीजेपी की जीत पर कहा कि जनता के जनादेश का कांग्रेस पार्टी सम्मान और स्वागत करती है, लेकिन जिस तरह से पोस्टल बैलेट पेटी को लेकर मीडिया मे खबर चल रही थी, इससे कहीं न कहीं सत्ता का दुरूपयोग और धांधली का शक भी पैदा होता है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के अनुसार कहीं भी ऐसा प्रतीत नही हो रहा था कि कांग्रेस तीन स्टेट मे हार रही है। उन्होंने कहा कि इस हार या जीत से कांग्रेस पार्टी बहुत ज्यादा विचलित होने वाली नही है।