
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–विश्व दिव्यंगता दिवस पर डीडीसी ने मौजूद दिव्यांग जनों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा की समाज का सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है। अपने बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेंजे अभिभावक। प्रत्येक मानव में ईश्वर प्रदत्त कुछ विशिष्ट गुण हैं। जरुरत इस बात की है कि हम अपना इच्छाशक्ति को मजबूत रखें,तो कोई भी दिव्यांगता आपके सफलता को रोक नही सकती है। उक्त बातें रविवार को विश्व दिब्यांग दिवस के अवसर पर डा. मोहन चौधरी मेमोरियल फाऊंडेशन द्वारा गोदाईपट्टी गांव में आयोजित “दिव्यांगता और जीवन निर्वाह “विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डीडीसी प्रतिभा रानी ने कहा। उन्होंने दिव्यांग जनो का हौसला आफजाई करते हूए कहा कि इतिहास साक्षी है कि अपनी प्रबल इच्छाशक्ति के बल पर दिव्यागों ने भी सफलता की गाथा स्थापित किया है। डीडीसी ने उपस्थित लोगों से अपने समाज के दिव्यांगजनों की हौसलाफजाई करने तथा उनके हरसंभव सहायता करने का आहवान किया। वहीं सरकार प्रदत्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। जिला पंचायत राज पदाधिकारी आलोक राज ने दिव्यांग लोगों के अधिकारों एव उनके बेहतरी के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं लोगों को ग्राम सभा की बैठक में पंचायत की योजनाओं में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए योजनाओं में स्थान देने का आहवान किया। संगोष्ठी को मुजफ्फरपुर से आये प्रो. विनय कुमार अग्रवाल, सीए कृष्ण कुमार चौधरी, सीओ कैलास चौधरी आदि ने संबोधित किया। संचालन संस्था के मैनेजिंग ट्रष्टी विजय कुमार चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार उर्फ कन्हैया ने किया। मौके पर पंचायत की पूर्व मुखिया इंजिला देवी, अवकाश प्राप्त बैंक मैनेजर जीतेंद्र चौधरी समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।