
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–सिंहवाड़ा नगर पंचायत का जनसुराजी संगठन द्वारा भारत के प्रथम एवं बिहार विभूति राष्ट्रपति डा०राजेन्द्र प्रसाद की जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन लालपुर गाँव में मानवाधिकार के प्रमंडलीय अध्यक्ष मनोहर कुमार झा की अध्यक्षता एवं राजीव ठाकुर उर्फ राजू के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें बिहार के विभूति की विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही “द एक्जामिन इज बेटर दैन एक्जामिनर” की गरिमामय गौरवपूर्ण बिहार की चर्चा करते हुए बिहार के वर्तमान महानायक प्रशान्त किशोर की सिंहवाड़ा आगमन की भव्य स्वागत समारोह करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में साहब महाराज, सुजीत ठाकुर, श्याम ठाकुर, रामबाबू कुशवाहा, राजीव रंजन चौरसिया, सीताराम ठाकुर, राजकुमार सहनी, निरंजन ठाकुर सहित दर्जनों लोग ने अपने विचार रखे।