
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–साइबर अपराधियों ने बिरौल के एसडीएम उमेश कुमार भारती के नाम से फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाकर उनके मित्रों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के बाद उनके एक परिचित मित्र से ₹60000 की डिमांड कर उसे ठगी करने की घटना को अंजाम दे दिया।

आश्चर्य की बात यह है कि उनके परिचित मित्र ने उस आईडी को सही मानकर साइबर ठगी के शिकार हो गए। एसडीएम श्री उमेश कुमार भारती ने अपने तमाम परिचित और मित्रों से निवेदन किया है कि वह इस तरह किसी साइबर अपराधियों के ठगी का शिकार ना हो और किसी भी बात की पहले पुष्टि कर ले।