
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक अधिकारियों की बैठक ए.डी.आर भवन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रंजन देव ने कहा कि लोक अदालत में बैंक ऋण संबंधी मुकदमा पूर्व मामलों का निपटारा करना, ऋणधारकों के लिए फायदेमंद है, इससे उन्हें न्यायालय के खर्च से बचने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यदि कोई ऋणधारक ऋण नहीं चुकाता है तो फिर बैंक वाले ऋण वसूलने के लिए नीलाम पत्र जैसे ऋण वसूली मुकदमा करते हैं,इस प्रक्रिया में ज्यादा नुकसान ऋणधारकों को ही होता है। सचिव श्री देव ने कहा कि इन सभी बातों को ऋणधारकों को बताकर प्रि-काउंसलिंग कर मामले का निपटारा 09 दिसम्बर को कराये, इसके लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार करें। उन्होंने कहा कि बैंकों में सहजदृश्य जगह पर बड़े-बड़े बैनर, पोस्टर लगाये तथा अपने फील्ड ऑफिसर के जरिए बकायादारों तक संदेश पहुंचाये, अपने बैंक शाखा क्षेत्र में स्पीकर से माइकिंग कराए। उक्त बैठक में सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।