
एस एम जिया / हिन्द टीवी 24
सिंहवाड़ा (दरभंगा)–होनीवेल कंपनी दुनिया की एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसका प्रोडक्ट प्रमुख और बेहतरीन है इस कंपनी का हर प्रोडक्ट पूरी दुनिया में जाता है। उक्त बातें बिहार झारखंड के प्रबंधक सत्य कुमार झा ने स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत भरवारा के जाएका दरबार में चांद इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

होनीवेल कंपनी के बिहार झारखंड प्रबंधक सत्य कुमार झा की अध्यक्षता में और मोहम्मद अली उर्फ चांद, के संचालन में आयोजित इस बैठक में बिजली मिस्त्री सहित बुद्धिजीवी भी मौजूद थे. इस अवसर पर प्रबंधक सत्य कुमार झा ने सबसे पहले कंपनी का परिचय कराया और कंपनी के उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी एंटी-बैक्टीरियल स्विच बनाती है जिसका कोरोना वायरस जैसे किसी भी घातक वायरस पर कोई असर नहीं होता है। कंपनी के हर प्रोडक्ट की क्वालिटी बहुत अच्छी और बेहतरीन होती है। इस कंपनी का प्रोडक्ट पूरी दुनिया में जाता है। इस कंपनी के क्षेत्रीय वितरक मुहम्मद अली उर्फ चांद ने बताया कि मैं करीब ढाई साल से इसका उत्पाद बेच रहा हूं, लेकिन आज तक कहीं से एक भी स्विच की शिकायत नहीं मिली. उन्होंने बिजली से जुड़े लोगों से कहा विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर आप चार महीने के अंदर कंपनी के ढाई लाख के उपकरण बेचते हैं तो कंपनी आपको इनाम के तौर पर 32 इंच का एक बड़ा एलसीडी देती है और अगर आप सवा लाख रुपए का कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो 5000 रुपये का वाउचर दिया जाता है जिससे आप 5,000 रुपये तक का कोई भी उत्पाद। ले सकते हैं। इस बैठक में मुन्ना कुमार, मोहम्मद राजा, जन स्वराज के आफताब अहमद, हाफिज शाहीद, महताब आलम, सगीर आलम,आदि सहित दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे। अंत में, बिहार में कंपनी के सीनियर मार्सेल्स एक्जीक्यूटिव रेशु कुमार ने अन्य बातों के अलावा गारंटी और वारंटी के बारे में जानकारी दी।