No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 दिन शनिवार को नगर निगम सशक्त स्थाई समिति की बैठक माननीय महापौर श्रीमती अंजुम आरा की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार में आहुत हुई। बैठक में उपमहापौर नाजिया हसन नगर आयुक्त कुमार गौरव, सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों में नफ़ीसुल हक रिंकू, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, गंगा मंडल, अजय महतो, रियासत अली, फिरोज आलम, अमृता जालान, सिटी मैनेजर अजहर हुसैन आदि पदाधिकारी उपस्थित हुए। महापौर अंजुम आरा ने कहा की मैं सभी माननीय पार्षदों सभी सफाई कर्मी निगम के सभी पदाधिकारी गण नगर निगम परिवार सबों का धन्यवाद देना चाहती हूं। दुर्गा पूजा दिवाली छठ जैसे महापर्व में सभी का सहयोग सराहनीय रहा। कहीं भी किसी वार्ड से शिकायत नहीं आई। शहर के लोगों में नगर निगम के प्रति विश्वास देखने को मिला। ऐसे ही निगम कार्य करता रहेगा उपमहापौर ने मोहल्ला क्लीनिक का प्रस्ताव रखा जिसे आम जनों को लाभ मिल सकेगा। सशक्त स्थाई समिति सदस्य सह पार्षद वार्ड नंबर 31 नफ़ीसुल हक रिंकू ने कहा की मृत जानवरों के उठाओ हेतु दो पाली में व्यवस्था की जाए साथ ही साथ रविवार को भी उठाओ हो। अतिक्रमण मुक्त अभियान कठोरता से लागू किया जाए किसी भी योजना का प्रारंभ होने से पहले उसकी शिलान्यास कराए जाने का प्रस्ताव रखा। चट्टी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के निकट सम हाउस का निर्माण कराया जाए ताकि लहरियासराय के क्षेत्र में जल जमाव ना हो सके। सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ादान का निर्माण कराया जाए। सभी वार्डों में कंप्यूटर युक्त हेल्पडेक्स की व्यवस्था की जाए जिससे जनता को कही परेशानी का सामना न करना पड़े। अंडरग्राउंड नल की सफाई पूर्ण रूप से हो। शहर के मुख मार्गों पर की लगाई जाए। ऑटोमैटिक ट्रैफिक लाइट की व्यवस्था की जाए एवं तालाबों की सफाई हर माह में कराई जाए। सशक्त स्थाई सदस्य गंगा मंडल ने एचडी एवं बुडको के कार्यों से असंतुष्ट दिखे। सदस्य रियासत अली ने जिला स्कूल स्थित तालाब के सौंद्रीकृण की बात रखी। सदस्य शत्रुघ्न प्रसाद यादव ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ 10:00 बजे से पहले मुख मार्गो से कचरा का उठाव करने पर जोर दिया ताकि शहर में सुबह में जाम की स्थिति नही बनी रहें। महापौर अंजुम आरा ने सभी का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषण की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *