
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मिथिला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंस के छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली संस्था के प्रांगण से निकल कर कमर्शियल चौक, लहरियासराय टावर, हाजमा चौक, दारू भट्टी चौक से होते हुए जी एन गंज संस्था में आकर समाप्त हुई। जहां छात्र-छात्राओं के द्वारा बैनर एवं तख्ती पर लिखे हुए स्लोगन के साथ जगह-जगह पर रूक के जनता को ऐड्स से बचाव के बारे में बताया। रैली के समापन पर शमशाद नूर कार्यकारी अधिकारी मिथिला इंस्टीट्यूट ने कहा कि एड्स के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए ही विश्व एड्स दिवस आज के दिन मनाया जाता है।

प्रथम बार विश्व एड्स दिवस 1988 ईस्वी में मनाया गया था। यह एक जानलेवा बीमारी है एवं दुनिया भर में सैकड़ो लोगों की जान जा चुकी है। संस्था के निर्देशक अधिवक्ता शाहिद अतहर ने कहा कि 35वीं विश्व एड्स दिवस की थीम “याद रखें और प्रतिबंध रहे” हैं। विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य संसार से जड़ से खत्म करने का है। सरकार इस बीमारी को दवाइयां से मृत्यु की संख्या को कम करना है। शाहीद अतहर ने कहा कि कई लोग एक दूसरे को मैसेज के माध्यम से एड्स के प्रति जागरुक करते हैं। मैनेजर तनवीर इमाम ने कहा कि “एड्स के प्रति भेदभाव नहीं है उपचार – ऐडस पीड़ितों को बांटे प्यार” एवं ना साथ रहने से और नहीं छूने से एचआईवी फैलता है, बल्कि यह बीमारी सिर्फ असावधानी से फैलता है। तनवीर इमाम ने कहा कि सरकार के थीम “ऐड्स से बचाव का आसान विकल्प – सुरक्षित यौन संबंध का संकल्प” के प्रति भी लोगों को बता करके विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोग एड्स के प्रति जागरूक रहे हैं। रैली में शिक्षक गोपी किशन, डॉक्टर शाहिद हुसैन, डॉक्टर काजल सिंह, सईद अनवर पैथोलॉजिस्ट, डॉक्टर वईज, दानिश अली पैथोलॉजिस्ट, मोहम्मद फैज रेडियोलॉजिस्ट इत्यादि के अलावा काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।