
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा/पटना–सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया के सदस्य जो दरभंगा निवासी है एडवोकेट नूरुद्दीन जंगी को पटना उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी है। न्यायमूर्ति आशुतोष कुमार और न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडे की खंडपीठ ने मंगलवार को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने नूरुद्दीन के पासपोर्ट को जमा करने का आदेश दिया साथ ही साक्ष्य के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने की निर्देश भी दिए। केस के जांच अधिकारी द्वारा बुलाए जाने पर उपस्थित रहने की शर्तों के साथ जमानत मिली है। कोर्ट ने माना कि नूरुद्दीन जंगी पीएफआई के सदस्य को कानूनी सहायता देते थे। जांच में यह बात कहीं नहीं पाई गई की नूरुद्दीन जंगी पीएफआई के सक्रिय सदस्य के तौर पर यह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। आपको बताते चलें के फुलवारी शरीफ थाने में उनके विरुद्ध कांड संख्या 827/22 दर्ज की गई थी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हुई थी। उनके घर लौटने पर परिजन काफी खुश है और कहा की देर से ही सही लेकिन न्यायालय से न्याय मिली।