No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–विगत दिनों 23, 24 व 25 नवंबर 2023 को मिथिला विश्वविद्यालय में नैक का तीन दिवसीय दौरा संपन्न हुआ। जिसका परिणाम आज जारी हो गया। मिथिला विश्वविद्यालय को नैक से B++ ग्रेड मिला है। इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक (तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा) सह राजनीति विज्ञान विभाग के युवा प्राध्यापक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि आज के नैक के द्वारा मिला बेहतर ग्रेडिंग का सारा क्रेडिट मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति महोदय प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह सर को जाता है। सर के बेहतरीन कार्यशैली का यह परिचायक है कि आज मिथिला विश्वविद्यालय B++ ग्रेडिंग के साथ बिहार का पहला विश्वविद्यालय बन गया है। माननीय कुलपति महोदय इसके लिये दिन-रात की दूरी को खत्म कर लगातार स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे। उनके दृढ़ इच्छाशक्ति व अथक प्रयास का यह परिणाम रहा कि मिथिला विश्वविद्यालय पिछले ग्रेडिंग से आगे बढ़कर 2.78 अंक लाने में सफल रहा। उनका पूरा कैबिनेट इस मिशन के लिये लगातार टीम वर्क के बदौलत सफलता की नयी उड़ान भरने में कामयाब रहा। हम स्वयं भी उसका हिस्सा रहे हैं l सर के तीन साल का कार्यकाल का आधा भाग तो कोरोना में ही निकल गया। उन्होंने महज करीब डेढ़ सालों में मिथिला विश्वविद्यालय के लिये जो करतब दिखाते हुए नजीर पेश किया है उससे साफ जाहिर होता कि अगर उन्हें कोरोना मुक्त पूरे तीन साल कार्य करने का मौका मिलता तो यकीनन मिथिला विश्वविद्यालय आज केंद्रीय विश्वविद्यालय के समकक्ष खड़ा मिलता। हम इस बार A ग्रेडिंग से मात्र .23 अंक से पिछड़ गये। इसका हम सबको मलाल भी है और हमारा अगला लक्ष्य भी है कि हम अगली बार A++ ग्रेडिंग के लक्ष्य को हासिल कर सके। अब हमारा अगला लक्ष्य रहेगा कि हम यहां के छात्रों व शोधार्थियों को इस प्रकार से ढ़ालें कि उनका मल्टीनेशनल कंपनियों के द्वारा बेहतर प्लेसमेंट व कैंपस सेलेक्शन हो। शोध की गुणवत्ता को और भी बेहतर की जाने की जरूरत है। हर शोध छात्रों के लिये अब यूजीसी केयर लिस्टेड या स्काप्स जर्नल में आलेख प्रकाशित होना । हर विभागों में शिक्षकों के पास प्रोजेक्ट होना। प्रोजेक्ट वर्क को अनिवार्य रूप में लागू करने की दिशा में भी काम करने की जरूरत है। साथ ही सभी विभागों का व कार्यालयों का अधिकतम से अधिकतम डिजिटाइजेशन और ढांचागत विकास की जरूरत है। इसीलिए हमें बैठना नहीं है बल्कि आज और अभी से इन सारी लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए टीम वर्क के साथ काम करना है और आने वाले वर्षों में मिथिला विश्वविद्यालय को शैक्षणिक मानचित्र पर नैक के टॉप ग्रेडिंग के साथ देश के टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में शुमार करना है। अंत में इस बेहतरीन ग्रेडिंग के लिये मैं माननीय कुलपति महोदय सहित उनके आईक्यूएसी निदेशक और उनकी टीम , शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मियों व छात्रों को अपनी ओर से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *