
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा के तत्वाधान में आयोजित त्रिदिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के अंतर्गत जिलाधिकारी दरभंगा श्री राजीव रौशन को मिथिला विभूति सम्मानोपाधि से अलंकृत करने की घोषणा संस्था द्वारा की गई थी। उल्लेखनीय है कि किसी कारणवश उक्त कार्यक्रम के दिन जिलाधिकारी कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके, इसलिए आज उनके कार्यालय कक्ष में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ.बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, वरिष्ठ साहित्यकार मणिकांत झा के द्वारा पाग, चादर, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने सम्मान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मिथिला के लिए गौरव का प्रतीक है, इसका आयोजन भविष्य में और वृहत स्वरूप में किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा एवं आशीष कुमार चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स्य, मणि भूषण राजू, चंद्रशेखर झा, नवीन सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।