Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में बहुसंख्यक लोग स्वार्थ के लिए राजनीति करते है लेकिन कुछ ऐसे अपवाद भी होते है जो जाति धर्म से ऊपर जनमानस के बीच उदाहरण बनने के लिए जाने जाते है। जिनके जीवन से सीख लेने की प्रेरणा दीर्घकाल तक बनी रहती है। प्रोo उमाकांत चौधरी मिथिला की राजनीति में ऐसे ही अपवाद व्यक्ति थे। हमे गर्व है की उनके सानिध्य और मार्गदर्शन में हम सामाजिक जीवन की शुरआत की तथा हमे इस बात का सदा अभिमान रहेगा की वे हमारे पिता थे। मिथिला की राजनीति में अजातशत्रु माने जानेवाले समता पार्टी के संस्थापक सदस्य तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के अत्यंत करीबी रहे प्रोoउमाकांत चौधरी की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव हायाघाट के विशनपुर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में उनके कनिष्ठ पुत्र तथा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता बेनीपुर विधायक प्रोo विनय कुमार चौधरी ने उनके आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उपरोक्त बातें कही। कार्यक्रम में उमाबाबू को बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रखर समाजसेवी व कुशल राजनेता बताते हुए विधायक प्रोo चौधरी नें कहा जिस समय में बिहार जातीय संकीर्ता और राजनीतिक दिशाहीनता के बीच घूम रहा था उस समय इन्होंने जाति धर्म से अलग हटकर समरस समाज की मजबूती के लिए नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता को मिथिला में एक अलग पहचान दी। फलस्वरूप समता पार्टी के स्थापना काल में ही मिथिला में एक मजबूत संगठन का निर्माण हुआ। कालांतर में नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज का जेडीयू उसी का प्रतिफल है। उमाबाबु के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए बैधनाथ चौधरी बैजू ने कहा की एक शीक्षाविद तथा राजनेता के रूप में उन्होंने जिस रास्ते का चयन किया आज के सामाजिक जीवन में उस पद चिन्हों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा ने उमाबाबु के साथ बिताए राजनीतिक दिनों पर प्रकाश डालते हुई कहा की उमाबाबू सदैव कहा करते थे की जीवन में उपलब्धियों के लिए कभी भी सिद्धांतो से समझौता नहीं करना चाहिए। जदयू के राज्य परिषद सदस्य एजाज अख्तर खान रूमी और बेनीपुर प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय ने उमाबाबु को शुचिता का प्रतीक बताते हुए कहा की मिथिला में उमाबाबू के द्वारा खींची गई लंबी लकीर का नतीजा है की जदयू आज एक वटवृक्ष के समान फैला हुआ है।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने उमाबाबु को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा की हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलकर उनके सपने को साकार करे यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौक़े पर बेनीपुर मुख्य पार्षद मो.एकबाल, बेनीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष निलाम्बर यादव, राम शंकर सिंह, अवन राय, हरिनारायण मंडल, ओम प्रकाश झा, अमित झा, मुखिया राज कुमार चौधरी, फुल बाबु लाल देव, अभय कुमार झा, पप्पु चौधरी, रमेश चौधरी, धीरेन्द्र चौधरी, संजीव मिश्र,एस एम रजी हैदर, बिमल चौधरी, शशि कान्त साह,शैलेन्द्र चौधरी, सुजीत चौधरी बब्बू, पंकज चौधरी, घनश्याम चौधरी, प्रभात शाण्डिलय, विनय चौधरी,राजीव कुमार झा, मो फिरोज, दिपक साह, मालिक यादव, राम उदग़ार यादव, पुरसोतम चौधरी, अभय कुमार झा मुन्ना, शिवम् झा, शशिकांत साह, बीरबल राय, आशुतोष मिश्र बम बम, गगन जी चौधरी, सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *