No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–भाकपा(माले) के द्वितीय महासचिव कॉमरेड सुब्रत दत्त जौहर, डीएमसीएच के चर्चित छात्र कॉमरेड निर्मल, कॉमरेड रत्न की शहादत दिवस के अवसर पर आज भाकपा(माले) जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉमरेड गंगा मंडल ने किया। इस अवसर पर भाकपा (माले) के वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने कहा की सामंतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ाई करते हुए भोजपुर के बाबू बांध में एक बैठक के दौरान भाकपा(माले) के द्वितीय महासचिव कॉमरेड सुब्रत दत्त जौहर, डीएमसीएच के छात्र कॉमरेड निर्मल, कॉमरेड रतन को सामंतवादी ताकतों ने हत्या कर दी थी। आज वही सामंतवादी गठजोर का सरकार देश के अंदर चल रहा है। जो आज गरीबों पर दमन ढाह रही है। गरीबों के लिए बने कानून को खत्म के रही है। आज गरीबों के लिए 5 गारंटी योजना जो बेहद जरूरी है उसे सरकार खत्म कर रही है। दूसरी तरफ डीएमसीएच में 70 के दौरे सामंतवादी वर्चस्व के खिलाफ पिछड़े, दलित डॉक्टरों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले डॉक्टर निर्मल महतो की प्रतिमा को भाजपाइयों द्वारा डीएमसीएच से हटवा दिया गया। आगे श्री सहनी ने कहा की इन सभी लड़ाई को मजबूत करने के लिए आने वालें 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकना होगा। भाकपा(माले) के जिला स्थायी समिति सदस्य पप्पू पासवान ने कहा की आज मोदी सरकार के आने के बाद देश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। गरीबों की गरीबी बढ़ती जा रही है अमीर और अमीर होते जा रहे है। गरीबों के संपति को लूटकर अमीरों के कर्ज को माफ किया जाता है। श्री पासवान ने पार्टी शाखा कमिटी की बैठक पर जोर देते हुए कहा की पार्टी शाखाओं की बैठक में मोदी सरकार के काले कानून का पोल खोलने की जरूरत है। वही ऐपवा जिला अध्यक्ष साधना शर्मा ने कहा की महिलाओं की आजादी, सम्मान और न्याय के लिए आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जायेगा। इस अवसर पर विनोद सिंह, शिवन यादव, गंगा मंडल, कामेश्वर पासवान, शनिचर पासवान, साधना शर्मा, बसंती देवी, रानी शर्मा, मोहम्मद मोजिम, शनिचर पासवान, अवधेश सिंह, रिजवान आजाद, रंजन प्रसाद सिंह, प्रिंस राज सहित सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *