
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कमतौल थाना क्षेत्र के टेकटार गांव निवासी केसरी नंदन झा के पुत्र विपिन कुमार झा ने स्थानीय थाना को आवेदन देकर पंचायत के मुखिया पति पवन लाल कर्ण सहित सात नामजदों के विरूद्ध मारपीट, छिनतई एवं दुर्व्यवहार की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि बीते सोमवार को अपने जमीन पर मजदूर से काम करवा रहे थे, तो इसी गांव के सुधीर झा, मुकेश कुमार झा के साथ टेकटार पंचायत के मुखिया पति श्री कर्ण सहित सात नामजदों ने मौके पर पहुंच कर काम बंद करने का आदेश दिया एवं 30 हजार रुपए की मांग की। वादी ने ऐसा करने से इंकार किया, तो वादी समेत इसके छोटे भाई अश्विनी राज एवं बहन के साथ मारपीट कर सोने की चेन, 5 हजार रुपया, आधार कार्ड, मोबाइल फोन एवं आवश्यक कागजात लूट लिया। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच के आदेश दिए है।