No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा*–आनंदपुर सहोड़ा के बड़का दरवाजा के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भभागवत कथा महोत्सव के बुधवार को सातवे और अंतिम दिन मिथिला के प्रसीद्ध कथावाचिका देवी अनुप्रियतम जी ने कृष्ण और सुदामा के दोस्ती पर कथा श्रवण भक्तगण को करवाया। उन्होंने कहा मित्र वैसे होनी चाहिये जो हरेक आपदा विपादा में अपने मित्र के साथ खड़े रहे। सुदामा की तरह होनी चाहिये। स्त्री का जब जब अपमान होता है तब तब महाभारत होती है। स्त्री के सम्मान में किसी भी रूप में भगवान  प्रकट होते है। इस मौके मनोरम सुदामा कृष्ण की झांकी भी निकाली गई। अंतिम दिन कथावाचिका श्री देवी अनुप्रियतंम को भक्तजन के द्वारा नम आँखों से विदाई दी गई। इस मौके पर मनोज चौधरी राजकुमारी देवी बिनोद चौधरी, अजय चौधरी, अभिजीत कश्यप, गोपाल चौधरी, दीपक चौधरी, केशव शंभु झा मोहन चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *