No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–बेनीपुर के स्थानीय विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो.विनय कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में दलित एवं महादलित के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सरकार के सभी विभागों द्वारा इनके लिए चलाए गए कार्यक्रम एवं लाभान्वित की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के प्रारंभ में विधायक श्री चौधरी ने सर्वप्रथम मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से महादलित परिवारों में डोम एवं मुसहर जाति के कितने लाभान्वित को अभी तक पशु शेड एवं चबूतरा निर्माण की गई है इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया लेकिन मनरेगा पीओ ने अपनी विफलता को छुपाते हुए सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि विभाग द्वारा सूअर के रहने के लिए शेड बनाने का कोई प्रावधान नहीं है ना ही टोकरी निर्माण के लिए कोई चबूतरा निर्माण की योजना होने की बात बताई। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा एवं विधायक श्री चौधरी ने इसे नकारते हुए लापरवाही बताया और अविलंब इसकी भौतिक सत्यापन विकास मित्र के माध्यम से कराने का निर्देश बीडीओ प्रवीण कुमार को दी गई। इस दौरान श्री चौधरी ने आंगनबाड़ी केंद्र में दलित एवं महादलित लाभार्थियों की संख्या की जानकारी उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भी प्रखंड क्षेत्र में नए नामांकित दलित एवं महादलित बच्चों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही वर्तमान सत्र में 200 अतिरिक्त छात्रों का नामांकन करवाने का निर्देश दिया। विधायक श्री चौधरी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन कार्ड से छूटे लाभार्थियों के नाम एवं पंचायती राज पदाधिकारी से महादलित टोला में जल नल योजना एवं गली नाली योजना की वस्तुस्थित की जानकारी ली एवं अंचल अधिकारी को आवासीय भूमि दलित एवं महादलित को आवंटित करने में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा, बीडीओ प्रवीण कुमार,बी ई ओ इदू रानी, पी ओ अभिषेक कुमार, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, बीपीआरओ कुमारी भारती, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार सीडीपीओ अंजू कुमारी ,एम ओ रुपेश झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *