
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–लहरियासराय बाकरगंज की मोबाइल सेल एंड सर्विस की सबसे चर्चित दुकान वसीम मोबाइल शॉप तरक्की के एक कदम और आगे बढ़ा है। वसीम मोबाइल शॉप की दूसरी इकाई का आज मोहल्ला सैदनगर में विधिवत उद्घाटन हुआ। मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर वसीम अकरम ने बताया कि पिछले कई दिनों से ग्राहकों की विशेष मांग थी के सैदनगर मोहल्ले में भी इसकी एक और इकाई डाली जाए। उनकी मांगों को देखते हुए हमने अपनी दूसरी इकाई का आज विधिवत उद्घाटन कर दिया। आपको बताते चले कि यह दुकान सेल के साथ-साथ सर्विस के मामले में जानी जाती है। उचित मूल्य के साथ सेल और सर्विस दोनों सेवाएं उपलब्ध है। उद्घाटन के अवसर पर दूसरी इकाई के संचालक इफ्तिखार अहमद, वसीम, कलीम, हमीद, इम्तियाज़ खान, मुस्लिम होटल के प्रोपराइटर मोहम्मद इमरान, लोटस प्रिंटिंग प्रेस के मोहम्मद शमीम, सिलिकॉन के मोहम्मद वलीउल्लाह, दाऊद, अशरफ लेडीज टेलर के प्रोपराइटर सोनू अशरफ, एहसान और मोबाइल किंग दुकान के प्रोपराइटर इकराम आदि उपस्थित थे।