
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आनंदपुर सहोड़ा के बड़का दरवाजा के प्रांगण में चल रहे श्रीमद्भभागवत कथा महोत्सव के छठे दिन मिथिला के प्रसीद्ध कथावाचिका देवी अनुप्रियतम जी ने कहा कि मनुष्य जीवन को निष्ठावान धैर्यवान विवेकपूर्ण होनी चाहिये।आज कृष्ण और रुक्मणि जी के विवाह उत्सव मनाई गई जिमसें उन्होंने उनके जीवन के बारे में बताया की कृष्ण की पटरानी में सबसे ज्यादा सर्वश्रेष्ठ युमना मैया थी और उनकी पूजा बृजधाम में होती है। इस मौके पर मनोरम झांकी भी निकाली गई थी जिस पर भक्तजन झूम उठे। पूरा इलाक़ा भक्तिमय बनी हुई है। इस मौके पर मनोज चौधरी ,अजय चौधरी अभिजीत कश्यप ,गोपाल चौधरी, सुमित चौधरी, विवेकानंद चौधरी,विजय कुमार केशव कुमार निक्कू कुमार जितेंद्र कुमार आदि लोग थे।