
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–दरभंगा, प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री राजीव रौशन की अध्यक्षता में दरभंगा जिला के सभी विधान सभा क्षेत्र के वैसे मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बी.एल.ओ) के कार्यों यथा – जिन्होंने अभी तक मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं का एक भी फॉर्म-06 संग्रहित नहीं किया है,की समीक्षा की गई। उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार के साथ-साथ उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी, अपर समाहर्त्ता (विभागीय जाँच), भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, दरभंगा एवं बिरौल, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, डी.पी.ओ (आई. सी.डी एस.), शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एवं अन्य पदाधिकारीगण के साथ लगभग 300 बी.एल.ओ उपस्थित थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता के संबंध में विस्तृत से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में 18 से 19 आयु वर्ग में मतदाताओं का पंजीकरण काफी कम है, यहाँ की जनसंख्या में लगभग 4.7% 18 से 19 आयु वर्ग के व्यक्ति हैं, किंतु प्रारूप प्रकाशन के अनुसार मात्र 0.18 परसेंट मतदाता के रूप में पंजीकृत है। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी बी.एल.ओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले दो से तीन दिन में उनके कार्य में सुधार नहीं होता है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हेतु आयोग को सूचित कर दिया जाएगा। तत्पश्चात सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने विधान सभा के बी.एल.ओ के कार्यों की समीक्षा की गई एवं उन्हें अगले दो से तीन दिन में अधिक से अधिक 18 से 19 आयु वर्ग के युवा/युवतियों का मतदाता के रूप में पंजीकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे मतदाता जो मृत हो गए हैं या स्थाई रूप से विस्थापित हो गए हैं उन्हें विलोपित करने का भी निर्देश दिया गया। 18 से 19 आयु वर्ग के पंजीकरण में सबसे खराब स्थिति 85-बहादुरपुर विधान सभा क्षेत्र में है। इस संदर्भ में सबसे ज्यादा कार्य 78-कुशेश्वर स्थान में हुआ है।