No Widgets found in the Sidebar

ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24

दरभंगा–दरभंगा जिला में जदयू को बचाने के लिए समता पार्टी काल के पुराने एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था रखने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है। पार्टी का जिला संगठन ऐसे व्यक्ति जिनका जदयू का संगठन बनाने में कभी कोई योगदान नहीं रहा विरोधी दल की राजनीति करनेवाले गोपाल मंडल जैसे व्यक्ति के चंगुल में फंसा हुआ है। उक्त बातें समता पार्टी काल एवं जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं तथा जाति आधारित गणना जैसे ऐतिहासिक कदम के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार कार्यक्रम की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य एजाज अख्तर खां “रूमी” ने कही। जाति आधारित गणना का रिपोर्ट पेश किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए एजाज अख्तर खां ने कहा कि आजादी के उपरांत देश में पहली बार जाति गणना करवा कर मुख्यमंत्री ने इतिहास कायम किया है तथा समाज के सभी वर्गों की हिस्सेदारी का मार्ग प्रशस्त किया है।

आज मुख्यमंत्री के विकास के प्रति समर्पण ही उन्हें प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। दिनाक 23 नवंबर को पार्टी के राजनैतिक सलाहकार सदस्य गंगा प्रसाद सिंह के अध्यक्षता एवं एजाज अख्तर खां रूमी के संचालन में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला का संगठन शिथिल होने कारण इस बैठक की आवश्यकता आ परी क्योंकि ठेकेदारी संस्कृति में शामिल रहने वाले जिला अध्यक्ष एवं उनके चुनिंदा लोगों ने पार्टी का संगठन खत्म कर दिया जबकि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर संगठन को स्थापित करने के लिए सभी पुराने कार्यकर्ता साथी वर्तमान में शिथिल पड़ गए जिला संगठन को पूर्व की भांति मजबूत एवं धारदार बनाने का संकल्प लिया ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिन प्रत्याशी के नाम की घोषणा की जाएगी उनको भारी मतों से विजय बनाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में जदयू के उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव संख्या एक प्रतिनिधिमंडल का गठन कर अभिलंब प्रदेश कार्यालय को सूचना दी जाए की दरभंगा जनता दलयू जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मंडल जो दूसरे दल से आए हैं जनता दलयू के समर्पित कार्यकर्ताओं को पहचानने से भी इनकार करते हैं इनको दरभंगा जिला जदयू के अध्यक्ष पद से हटाया जाए तथा दल के समर्पित तथा निष्ठावान कार्यकर्ताओं में से किसी भी सदस्य को अध्यक्ष नियुक्त किया जाए ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में दल को इसका लाभ मिल सके। प्रस्ताव संख्या 2 यदि दरभंगा जिला अध्यक्ष श्री गोपाल मंडल को नहीं हटाया जाता है तो हम सभी कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना पर तब तक बैठेंगे जब तक श्री गोपाल मंडल को पद मुक्त नहीं किया जाता है। प्रस्ताव संख्या 3 सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि दरभंगा जिला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए यह सीट जदयू का हो। प्रस्ताव संख्या 4 सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्री गोपाल मंडल द्वारा बुलाए गए किसी भी बैठक में हम लोग सम्मिलित नहीं होंगे। प्रस्ताव संख्या पांच माननीय मुख्यमंत्री एवं हम सबों के सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जाति आधारित जनगणना जैसे ऐतिहासिक कार्य करवाने के लिए सभी सदस्य ने उन के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिला में जब बीस सूत्री का गठन हुआ तो जिला अध्यक्ष ने अपने साथ अपनी पत्नी को भी नामित कर दिया जब शिकायत शिर्ष नेतृत्व स्तर पर हुआ तो इस्तीफा की नौटंकी हुई जिसके कारण जिला स्तर पर पार्टी की बदनामी हुई। वक्ताओ ने जिला अध्यक्ष की कार्यशैली की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि जिला संगठन से बीस सूत्री तक में तीन चार लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोग ना तो नीतीश कुमार के लिए कभी वफादार रहे ना पार्टी के जो दुखद है। बैठक में शमशाद अली कमर ,पप्पू महासेठ, गौरव कुमार राय, प्रो० कन्हैया प्रसाद शाह, अली हसन अंसारी, एस०एम०रजी हैदर , श्याम रेखा मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद ,चानो देवी, धीरेंद्र चौधरी ,संजय पोद्दार, विकास यादव, पप्पू चौधरी ,जागेश्वर महतो , जवाहरलाल शर्मा,दीपक सिंन्हा, विकास यादव ,वली इमाम बेग उर्फ चमचम, मो० जमीदुल, डा० विनय कुमार चौधरी, विमल कुमार चौधरी, सरफराज आलम, ठाकुर इश्वर प्रसाद सिंह, राम बहादुर सिंह, ख्वाजा फरीदुद्दीन, प्रेम कुमार झा, अनिल कुमार मिश्रा, नवीन कुमार सिंह, संजीव झा लालू , मृदुला राय, प्रभु नारायण दास, इकबाल राईन ,मो० अशरफ , डॉ० राम जी विश्वकर्मा, रघुवंश प्रसाद सिंह, सोती यादव, महेश महथा, विद्यानंद सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं अपने विचार व्यक्त किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *