
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–प्राचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा द्वारा बताया गया कि निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा द्वारा रोजगारोन्मुखी पहल की ओर एक कदम बढ़ाते हुए 27 नवम्बर 2023 (सोमवार) को पूर्वाह्न 09:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा परिसर में पी.एम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त मेले में विभिन्न जिलों, राज्यों के प्रतिष्ठानों/नियोक्ता यथा :- नोएडा के डिक्सन, हैदराबाद के शेनाइडर, बेंगलुरु के विस्ट्रॉन, जमशेदपुर के टाटा मोटर्स, हैदराबाद के डीमार्ट, तमिलनाडु के टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि कम्पनियों द्वारा सरकारी एवं निजी आई.टी.आई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों (10+2) पास, स्नातक, डिप्लोमाधारी, पी.एम.-के.वी.वाई/डीडीयू-जेकेवाई आदि समेत एन.एस.क्यू.एफ से चुने गए पाठ्यक्रम के सभी पास विद्यार्थी एवं 8वीं पास न्युनतम अर्हता वाले सभी बेरोजगार अभ्यार्थियों का NAPS Portal (https://www.apprenticeshipindia.gov.in) पर पंजीयन कराते हुए चयन किया जाना हैं। उन्होंने कहा कि उक्त मेला में 18 वर्ष से 35 वर्ष के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला के बारे अधिक जानकारी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दरभंगा के कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।