
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–कमतौल स्टेशन पर आज मंगलवार को करीब दिन के 12 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना दरभंगा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर चली गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर रेल पटरी के बीच मृतक का सिर और रेल लाइन के दक्षिण पूरा शरीर पड़ा था।

मृतक के शरीर पर गहरे नीले रंग का पैंट, हल्के रंग का शर्ट और गले में नारंगी रंग का गमछा था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना कैसे घटी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस सम्बन्ध में जीआरपी थानाध्यक्ष रामजी उपाध्याय ने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उम्र करीब 35 वर्ष होगी। युवक के पास से एक छोटा मोबाइल प्राप्त हुआ है। युवक को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा जा रहा है।