
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आनंदपुर सहोड़ा के बरका दरवाजा के प्रांगण मे चौथे दिन श्रीमद भागवत कथा के आयोजन मे देवी अनुप्रीतम ने कहा की भागवत कथा श्रावण से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

श्री कृष्ण जी की जन्म पापी प्राणियों को नस्ट करने के लिये हुवा था। आज श्री कृष्ण जन्मों उत्सव और श्रीराम जन्मोउत्सव भी है। श्रीराम के चरित्र से मानव जीवन धन्य हो जाता है। प्रत्येक मानव को राम की तरह चरित्र वान होनी चाहिये। ये बाते देवी अनुप्रियतंम जी ने कही। झांकी अवलोकन कर समस्त भक्तगण झूम उठे एवम वातावरण भक्तिमय हो गया और सभी भक्तगण श्री कृष्ण जन्मोउत्सव बरे भाव विभोर मनाया गया।

मौके पर मनोज चौधरी, अजय चौधरी, अभिजीत कश्यप, मोहन चौधरी, गोपाल चौधरी, विजय कुमार, सुमित चौधरी, केशव कुमार, निक्कू कुमार, सोनू कुमार बृजेश कुमार मोनू कुमार आदि उपस्थित थे।