
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–एम्स को लेकर इंडिया महागठबंधन के घटक दल द्वारा लगातार अलग-अलग तरीकों से अपनी मांगी रखी जा रही है। भाकपा माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाकपा माले राज्यव्यापी आह्वान पर जिला में 21-24 नवंबर तक किसान मजदूर संघर्ष यात्रा निकाल कर संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ, एनओसी दो एम्स बनाओ, वास आवास कानून बनाओ, मनरेगा योजना को शहर से देहात में 200 दिन काम ,600 रु प्रतिदिन मजदूरी करने, स्वामी नाथन आयोग की अनुशंसा लागू करो, बाजार समिति चालू करो, कृषि पैदावार बढ़ाने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, मुचकुंन दुबे के समान शिक्षा आयोग की अनुशंसा लागू करने, बटाईदरों को सुविधा देने की मांगो पर नारे लगाते हुए लोगो से 26- 28 तक पटना गर्दनीबाग में राजभवन के समक्ष महापड़ाव को सफल बनाने का अपील की जाएगी। यात्रा की शुरूआत वहादुरपुर ब्लॉक से की गई है। इसकी अगुवाई वहादुरपुर, हनुमाननगर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, सत्यनारायण पासवान उर्फ पप्पू, खेग्रामस जिला अध्यक्ष सत्यनारायण मुखिया, राज्य परिषद् सदस्य हरि पासवान, जमालुद्दीन, सुनीता कर रहे हैं। वहीं बहेड़ी विधानसभा के आंनदपुर गांव में यात्रा की शुरूआत की गई। इस यात्रा का नेतृत्व राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, विश्वनाथ पासवान कर रहे है। यह गांव पंचायत में जाकर मोदी सरकार की विफलता का भंडाफोड़ किया जाएगा और हक अधिकार मर्यादा के लिए एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया जाएगा। यह यात्रा जिला भर में निकलना है। वहीं शहर में यात्रा को लेकर विशेष बैठक पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकारी सचिव विनोद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 23 नवंबर को पोलो मैदान से लोहिया चौक होते हुए दरभंगा टॉवर गांधी मूर्ति तक यात्रा निकाल कर समापन किया जाएगा। बैठक में प्रिन्स कर्ण, कामेश्वर पासवान, मोजिम, शनिचर पासवान, मयंक, शम्स आदि मौजूद थे।