
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–नेहरा थाना के द्वारा फरार आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने सख्त कदम उठाने का काम किया है। नेहरा ओपी क्षेत्र के कायस्थ कबई निवासी एवं एससी/एसटी मामलों के फरार अभियुक्त विश्वजीत मंडल, अमरजीत मंडल, सुमन मंडल, ललन मंडल, अमित मंडल, समल मंडल, जोधन मंडल एवं अजीत मंडल के घरों में नेहरा ओपी की पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया है। उक्त फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या 174/22 दर्ज है। निर्धारित समय के अनुसार यदि आरोपी अपने आप को समर्पित नहीं करते हैं तो अग्रतार कार्रवाई की जाएगी।