
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज बिहार प्रदेश जनता जनता दलयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब नजीर अहमद अंसारी के आवास पर सामाजिक कार्यकर्ता तौकीर अहमद अंसारी के संचालन में बिहार के नवनियुक्त जनता दल यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ हुसैन साहब का स्वागत और अभिनंदन किया गया! इस स्वागत समारोह में अशरफ हुसैन को फूल और मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ हुसैन साहब ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं मैं धन्यवाद देता हूं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का और मैं धन्यवाद देता हूं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह जी का मैं धन्यवाद देता हूं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी का और मैं दिल से धन्यवाद देता हूं माननीय मंत्री श्री संजय झा जी का जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस जिम्मेदारी के साथ मैं अल्पसंख्यक समुदाय को पार्टी के साथ जोड़ूंगा और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करूंगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नजीर अहमद अंसारी के साथ बहुत सारे गणमान्य लोग मौजूद थे! इस समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट शाहिद अतहर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इफ्तिखार उर्फ गुलजार, जिला जनता दल यू के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जमीदुल, जनता दल योजना शिक्षा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इंतखाब उल हक, एडवोकेट अशफाक अहमद सोनू, प्रोफेसर जमशेद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे!