
सहयोगी संवाददाता / हिन्द टीवी 24
मधुबनी–मधुबनी में मधेपुरा डीएम की तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को रौंदा जिसमे दो की हुई मौत और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना फुलपरास थाना के एनएच 57 की है। डीएम मधेपुरा के कार से हुई बड़ी दुर्घटना डिवाइडर से कार टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया था। बताया जा रहा है कार दरभंगा की ओर से मधेपुरा जा रही थी और मधुबनी के फुलपरास में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर किया हंगामा। करीब दो घण्टे तक एनएच पर यातायात ठप रहा। स्थानीय लोगों की माने तो कार से तीन लोग भागे। आक्रोशित लोगों ने एनएच 57 को फुलपरास में जाम कर दिया है। पुलिस प्रशासन पहुंचकर राहत बचाव कार्यों में जुट गयी है। पुलिस ने मां बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। एसडीओ अभिषेक कुमार ने दो मौत की पुष्टि की है जबकि दो को गम्भीर हालत में दरभंगा रेफर कर दिया है। बहरहाल कार में डीएम थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। क्षतिग्रस्त खाली कार को फुलपरास थाना में रखा गया है। मृतिका के पांच छोटे छोटे बच्चे हैं पति बाहर काम करता है। सूचना है कि जब डीएम साहब के गाड़ी के कागज की जांच की गई तो पता चला कि उस गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन प्रमाण पत्र फेल है। जब डीएम के गाड़ी की स्थिति यह हो सकती है तो आम लोगों के गाड़ी के कागज के चुस्त दुरुस्त होने की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है?