
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–आज एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत और तीन अन्य युवकों के घायल होने की सूचना है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरौल थाना अंतर्गत सिसौनी शंकर लोहार मुख्य पथ पर सिसौनी और पोखराम से तेजी से आ रही दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई दोनों बाइक पर चार लोग सवार थे इसमें तीन लोग पोखराम के ही थे जिसमें एक युवक 17 वर्षीय रितेश चौधरी दूसरा 18 वर्षीय विक्रम चौधरी एवं तरवारा गांव की कैलाश मंडल के 20 वर्षीय पुत्र धीरज मंडल के रूप में हुई जो बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

स्थानीय लोगों ने सभी को डीएमसीएच लाया जिसमे धीरज की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। स्थानीय लोग और परिजन डीएमसीएच पहुंचे थे लेकिन कौशल चौधरी की मौत डीएमसीएच पहुंचने से पहले हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वही मौके पर पहुंची बेंता थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आपको बताते चलें कि पिछले दो दिनों से दरभंगा जिला के प्रत्येक सड़कों पर युवकों द्वारा लगातार तेज गति में बाइक चलाने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी। ये घटना उसी की एक कड़ी है।