
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी भी श्री निवास के निर्देश पर दरभंगा जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मितु कुमारी पासवान के अध्यक्षता मे आयरन लेडी प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी की 106वी जयंती पर दरभंगा युवा कांग्रेस ने प्रभावशाली समाजिक शैक्षणिक संस्थानो मे बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिला 5 बार से लगातार बार्ड पार्षद रही श्रीमती रीता सिंह जी को उनके आवास पर जाकर पाग शाल माला से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के चल चित्र पर माल्यार्पण करने एवं श्रध्दांजलि देने का भी कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य श्री अरविंद चौधरी जिलाउपाध्यक्ष नारायन पासवान, जिला महासचिव विशाल कुमार माहतो, पुर्व प्रदेश प्रतिनिधि प्रो मिथिलेश पासवान, आबिद हुसैन जिला उपाध्यक्ष सह बहादुरपुर बिधानसभा प्रभारी लोकसभा सोशल मिडिया संयोजक, हयातुल्लाह दरभंगा ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष सह दरभंगा लोकसभा सोशल मिडिया संयोजक, ज्योति पासवान, मुरारी चौधरी, श्याम पासवान इत्यादी लोग उपस्थित थे।