
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्द टीवी 24
दरभंगा–जाले नगर परिषद क्षेत्र के मोदी पोखर में छठ पर्व मनाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त सुचना अनुसार मृतक नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 के छोटे शाह के पुत्र कमलेश शाह जिसकी उम्र 35 वर्ष बताई जा रही है के रहने वाले थे। कल रविवार की शाम तालाब में स्नान के दौरान लापता हो गए।

लोगों की ओर से रात भर उस तालाब में तलाश की गई लेकिन उसका कुछ आता पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह उनका शव तैरता हुआ तालाब में मिला। प्राप्त सूचना अनुसार मृतक काफी गरीब परिवार का था जिसके तीन छोटे-छोटे बच्चे थे। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।